



आगामी त्यौहारों की तैयारियो का किया अवलोकन
भुजबल जोगी सागर
आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा आज शाम सदर क्षेत्र थाना कैंट से पैदल फ्लैग मोर्चा निकाला गया जो सदर से प्रारंभ होकर झांसी रोड कबूलापुल , भगवानगंज राधा तिराहा कटरा ,तीन बत्ती होकर कोतवाली पहुंचा कल होने वाले गणेश विसर्जन एवं ईद -मिलाद -उन -नबी -मुस्लिम समाज के त्यौहार
की सभी तैयारियों का अवलोकन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा ,नगर पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के समस्त थाना प्रभारी तथा लगभग 300 का पुलिस बल शामिल हुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा कल की सभी व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही किस किस स्थान पर क्या क्या अन्य व्यवस्थाएं रखनी है समय सभी व्यवस्थाएं लग जाए संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए