



अमित जैन/टडा
नगर में लगातार लगभग 122 साल से गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा विराजमान की जाती है, जो की श्री गणेश झांकी के नाम से 56 पंचायतो की प्रसिद्ध एकमात्र झांकी है, सबसे खास बात यह है की यह प्रतिमा श्री गणेश जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा है, इस प्रतिमा का कभी विसर्जन नहीं होता, चतुर्दशी के बाद इस प्रतिमा को राधा रमन जानकी मंदिर जी में ले जाकर पुनः स्थापित किया जाता है। इच्छापूर्ण श्री गणेश जी महाराज के दरबार में बहुत दूर-दूर से भक्तगण आते हैं एवं सभी की मनोकामना यहां पर पूरी होती हैं, लगभग डेढ़ सौ साल पुराना आया है दरबार सिद्ध दरबार के नाम से जाना जाता है, यहां पर भक्तगण भी पूरे मंत्र मुक्त होकर श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना करते हैं एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।