चोरों ने कर ली 23 लाख की चोरी, SP ने आरोपियों पर रखा 5 हजार का इनाम

अलीराजपुर
अलीराजपुर  जिले के उदयगढ़ थाना अंतर्गत  एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां विद्युत विभाग की सीढ़ी चोरों के लिए सहयोगी साबित हुई। दरअसल, बिजली विभाग की सीढ़ी का इस्तेमाल कर चोर एक घर के अंदर घुसे और 23 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां चोरों ने विद्युत विभाग की सीढ़ी की मदद से एक घर में 23 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दिनेश राठौर के अनुसार वारदात में 15 लाख के जेवरात और 8 लाख रुपये नगद चोर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटनास्थल का दौरा किया।उन्होंने अज्ञात आरोपियों पर 5000 का इनाम घोषित किया है। राजेश व्यास ने कहा चोरों के पता या सबूत बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देश दिए की पूर्व में जहां-जहां भी विद्युत विभाग की सीढ़ी का उपयोग कर चोरी की गई है, उनमें क्या एविडेंस मिले उन्हें चेक करें। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]