बांदरी पुलिस ने कार से 300 पाव देशी शराब की जप्त

सागर

थाना बांदरी प्रभारी सुमेर सिंह जगेत क़ो दिनांक 16/9/23 क़ो रात्रि मे सूचना मिली की एक इको स्पोर्ट्स कार क्रमांक MP 15 CC 8564 सागर से बांदरी तरफ जा रही है इसमें अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब होने की सम्भावना है जो उक्त सूचना पर तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एक टीम थाना बांदरी से रवाना की गई काफी देर तक इंतजार करने उपरांत उपरोक्त नंबर की गाडी आती दिखी जिसे पुलिस ने मौका देखकर पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त वाहन तेजी से भागा जिसे सचिन लोधी बांदरी का चला रहा था काफी देर तक भागने के उपरांत जब पुलिस पकड़ के नजदीक आने लगा तो उक्त वाहन चालक ने गाडी रोड के किनारे खड़ी करके वाहन छोड़कर खेत से होते हुए भागा जिसका काफी देर तक पीछा पुलिस ने किया किन्तु अँधेरे का फायदा उठाकर वह भागने मे सफल हुआ
गाडी चेक करने पर उसमे 300 पाव देशी मसाला शराब कुल 55 लीटर कीमती करीब तीस हजार रुपए की मिली जैसे पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
उक्त कार्यवाही सउनि आर के तिवारी, आरक्षक राजेंद्र, लोकेन्द्र, राहुल द्वारा की गई

Leave a Comment

[democracy id="1"]