



सागर/बीना
थाना प्रभारी बीना भरत सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में थाना बीना के अपराध क्रमांक 440/23 धारा 304,34 ताहि
,3(2)(5) एससीएसटी एक्ट में फरार 1000 रूपये के ईनामी आरोपी राघवेंद्र ठाकुर पिता किशोर सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धई थाना बीना को आज दिनांक 16/09/23 को ग्राम लायरा थाना कुरवाई जिला विदिशा से गिरिफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय सागर पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नईबस्ती रामदीन सिंह,सउनि चंद्रभान सिंह,प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),प्रआर बनवारी लाल पटेल,आरक्षक लोकेन्द्र सिंह यादव, मुकुल शुक्ला यशवंत सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही.