



भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके लिए कल यानी 15 सितंबर से आवेदन भरे जाएंगे। सीएम शिवराज टीकमगढ़ से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। जहां वे आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं उन्हें एक सितंबर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। गैस सिलेंडर की बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी। बकाया राशि पात्र लाड़ली बहनों के खातों में डाली जायेगी। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।
इन इन बहिनों को रहेगी पात्रता
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस कनेक्शनधारी समस्त उपभोक्ता और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके 1.स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं इसके लिये पात्र होंगी।
2. गैस सिलैंडर रिफिल के लिए अनुदान राशि पात्र कनेक्शनधारियों को एक सितंबर, 2023 से देय होगी।