प्लॉट को लेकर चल रहा था विवाद,बदमाशो में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

इंदौर
इंदौर से एक वारदात सामने आई है। ये पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक प्रॉपटी ब्रोकर का काम करने वाले युवक को दो लोगों ने गोली मार दी। गोली कमर के नीचे पैर और कमर के पिछले हिस्से में लगी है। बताया जाता है कि प्लॉट को लेकर ब्रोकर का विवाद चल रहा था। फिलहाल जिन लोगों के नाम प्रॉप्रट्री ब्रोकर ने बताए है, उनकी लोकेशन ओर डिटेल के आधार पर पुलिस तलाश में जुट गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कांलिदी गोल्ड में विकास चौकसे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उपचार के लिए उसे अरबिदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर टीआई नीरज बिरथरे ओर बाणगंगा पुलिस पहुंची। विकास ने मयंक द्विवेदी ओर सुमेरसिंह के नाम बताए है। जब वह कॉलोनी में था उसी दौरान दोनों आरोपी आकर उससे विवाद करने के बाद गोली मारकर फरार हो गए। वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे दो लोग गोली मारकर फरार होते नजर आ रहे है।

पुलिस को विकास ने बताया कि दोनों के बीच प्लॉट को लेकर उनका विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक विकास की हालत खतरे से बाहर है। वह बयान देने की स्थिती में है। फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]