



*जी20 में भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर लॉन्च करने का ऐलान हुआ है. इस प्रोजेक्ट में भारत, यूएई, सऊदी अरब, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल हैं: सागर विधायक शैलेंद्र जैन*
सागर।3 एमपी सिग्नल एनसीसी द्वारा देश के जी 20 समूह की मेजबानी करने के उपलक्ष्य में मेगा पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन, मध्य प्रदेश खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने बोट क्लब से काकागंज स्कूल तक पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की अपील के साथ रैली भी निकाली रैली को अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश वसुदेव कुटुंबकम पुरी की पूरी पृथ्वी हमारे परिवार की तरह है इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के जी20 समिट के माध्यम से इसकी अध्यक्षता करने का भारत को सौभाग्य मिला है
वन फैमिली वन फ्यूचर g20 शिखर सम्मेलन में जिस कॉरिडोर की घोषणा की गई है उसे आने वाली समय में कई देशों को इसका लाभ मिलेगा यह सपना अगर साकार हुआ है तो प्रधानमंत्री के प्रयासों के कारण हुआ है जिससे आज भारत देश की ख्याति पूरे विश्व में है यह पूरा का पूरा इकोनामिक कॉरिडोर बनेगा दुनिया का आज तक का सबसे बड़ा कॉरिडोर होगा हमारे पूरे देश के उज्जवल भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा मैं आप सभी अधिकारियों और एनसीसी क्रेडिट के लिए सागर की जनता की तरफ से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं भारत के प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है आप लोगों ने जो जल संरक्षण के लिए यह अभियान चलाया है यह सराहनीय है क्योंकि जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती सागर के तालाब के किनारे हम बैठे हुए हैं एक समय यह जल नहीं था इसमें गंदा पानी मिल जाता था आज हमने इस गंदे पानी को जो 45 नाले तालाब में मिलते थे सारे के सारे 45 नाले हम लोगों ने टेप कर दिए हैं पाइपलाइन के माध्यम से जो गंदा पानी तालाब में मिलता था उसे हमने तालाब से अलग कर दिया है
आज तालाब का पानी एकदम शुद्ध है इसमें वर्ष का जल ही सम्मिलित है सागर में जो सीसी का आपका विस्तार है सागर शहर का कोई भी विश्वविद्यालय विद्यालय कोई भी ऐसा ना हो जहां सीसी क्रेडिट ना हो हर स्कूल कॉलेज में होना चाहिए इस देश को समृद्ध भारत सशक्त भारत बनाने में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है और आगे भी रहेगा
, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर अशोक मनोचा, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर, कर्नल एन एस धाकड़, कर्नल आदित्य पॉल, कर्नल अरुण बलहरा, कर्नल ए के बैंसला, कर्नल जे एम देव, मेजर छवि, लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे।