पर्चा तो बहाना है, पूरे भारत को हनुमान जी का बनाना हैः बागेश्वर सरकार

जन्माष्टमी के अवसर पर कथास्थल पर मनाया ठाकुर जी का जन्मोत्सव*
*कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार में उमड़े लाखों लोग*
     *खुरई।* दुनिया में एक ही शक्ति बाला जी हनुमान के रूप में कलियुग में संकटमोचन के लिए विराजमान है। साधु संतों को जो पाखंडी और मंदिरों को शक्तिहीन कहने वालों और हली उल्लाह कहने वालों को हम ललकार कर कहते हैं कि सनातन धर्म में बागेश्वर की शक्तियों का सामना करने में तुम्हें नानी याद आ जाएगी। सत्य सनातन इतना पावर फुल है कि दुनिया का कोई मजहब सनातन के सूर्य की किरणों के तेज का सामना नहीं कर सकता। यह ओजपूर्ण वक्तव्य बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने खुरई में एक दिवसीय दिव्य दरबार के प्रारंभ में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए दिया है। दिव्य दरबार में बागेश्वर सरकार ने लगभग 30 अर्जियां स्वीकार कीं और उनसे संबंधितों को मंच पर दरबार में बुलाकर समस्या का उपाय बताया।
     बागेश्वर सरकार ने दूसरे दिवस की श्री हनुमंत कथा के पूर्व दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक दिव्य दरबार लगाया। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कथा पंडाल में बागेश्वर सरकार की आरती व स्वागत किया। धूप दीप नैवैद्य से व्यासपीठ के शास्त्र और मंच पर विराजे बाला जी सरकार का पूजन करने के पश्चात उन्होंने खुरई को आज पुनः अन्नपूर्णा नगरी का संबोधन देते हुए अपने आत्मीय “खुरई के पागलो“ बुला कर अपना संबोधन आरंभ किया। महाराज जी ने “साधो जी- सीताराम“ सन्यासघ बाबा और श्री प्रेतराज की जय के साथ आज जन्माष्टमी के पर्व पर “ हाथी घोड़ा पालकी – जय कन्हैया लाल की“ के जयकारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि पर्चों और मूर्तियों से समस्याओं का समाधान नहीं होता बल्कि भगवान का चरित्र जीवन में अंतरतम में उतार लेने से समस्या का समाधान होता है। जीवन में चमत्कार तभी होगा जब स्वयं को बाला जी के चरणों में समर्पित कर दो।
     बागेश्वर सरकार ने कहा है कि तुम सब इसलिए परेशान रहते हो क्योंकि समाधान के लिए कई विकल्पों, दरवाजों पर दस्तक देते हो। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे दरबार में धक्के खाने नहीं आएं। मैं इसलिए नहीं बुलाता कि मुझे तालियों, जयकारों की आवश्यकता है बल्कि मैं तो आप सभी के भीतर बैठे हनुमान को जगाने आया हूं। जीवन में कुछ पाना है, कौतुहल, क्रांति चमत्कार लाना है जीवन में तो तुम स्वयं को बागेश्वरधाम जाकर हनुमान जी के चरणों में समर्पित करके कहना कि आज से तुम हमारे और हम तुम्हारे हो गये। उन्होंने कहा कि हमारा पर्चा तो बहाना है, पूरे भारत को हनुमान जी का बनाना है। अब भारत में बजरंग बली की ही चलेगी।
     बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि भारत के पढ़े लिखे लोग हमारे दरबार पर हंसते थे, लेकिन अब तो हमने अंग्रेजों की भी ठठरी बार दी। अब यदि तुम सब मिलकर मेरा साथ दो हम इसे हिंदू राष्ट्र बना देंगे। उन्होंने सभी से कहा कि यदि सभी प्याज लहसुन मांसाहार त्याग कर मंत्र जाप का नियम प्रारंभ करें तो घर बैठे अर्जी सुन ली जाती है।

Leave a Comment