



सागर
दिनांक 6 तारीख से खुरई में बागेश्वर धाम कथा के आयोजन की तैयारी की सिलसिले में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी खुरई गये थे तभी खुरई से लौटते समय खुरई से 10 किलोमीटर सागर की ओर हरि ओम सेन एवं उनकी पत्नी राजकुमारी सेन निवासी ग्राम मॉडल थाना कुरवाई जिला विदिशा रोड एक्सीडेंट में घायल होकर सड़क के किनारे पड़े हुए थे उन्हें अपने वाहन में लेकर वापस खुरई हॉस्पिटल लेकर गए एडमिट कराकर उनके इलाज की व्यवस्था कर घायल दंपती के परिजनों को सूचना दी