मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया पति युवती के साथ

इंदौर

इंदौर से ये मामला सामने आया है जिसमे महिला ने मोबाइल लोकेशन का इस्तमाल करते हुए अपने पति के मोबाइल की लोकेशन के स्थान पर पहुंच गई जहा होटल के कमरे में उसका पति एक युवती के साथ रंगरलियां मना रहा है इसके बाद तो बवाल ही मच गया महिला ने उस युवती के साथ अपने पति को गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दी और उनकी धुनाई करना शुरू कर दी इस दौरान महिला ने अपने पति को लोहे की राड मार दी इसके बाद केस दर्ज हुआ
पूरा घटनाक्रम ये की इंदौर विजय थाना अंतर्गत रत्नलोक कॉलोनी के बीफाइन होटल की हे भोपाल की रहने वाली महिला का विवाह पाकीजा ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था शादी के बाद से युवक की हरकतों से महिला को पाने पति पर शक था पति अक्सर फोन पर किसी के साथ बात करता था इसके बाद पत्नी ने उसकी जासूसी करते हुए उसकी लोकेशन निकलना शुरू कर दी कल जब उसने पति की लोकेशन निकाली तो पति बी फाइन होटल में ठहरा था पत्नी भी होटल में पहुंच गई और वहा का रजिस्टर देखकर उस कमरे में पहुंच गई जहा पति उस युवती के साथ रंगरेलिया मना रहा था पत्नी ने मौके पर बहुत हंगामा किया पति के साथ उस युवती को गालियां दी गुस्से में तिलमिलाई युवती ने रॉड से महिला पर हमला कर दिया जिसके बाद महिला विजय नगर थाने पहुंची जहा उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी फिर वहा उसने अपने पति और युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया

Leave a Comment

[democracy id="1"]