



सागर
झूलेलाल महा महोत्सव के झूलेलाल चालीसा महापर्व के उपलक्ष में गुरु नानक मंदिर ट्रस्ट एवम अमृत वेला परिवार सिविल लाइन द्वारा भव्य झूलेलाल पालकी यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें झूलेलाल भगवान की प्रतिमा के साथ भव्य बहराना साहब की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया जो की सिविल लाइन की प्रत्येक गली से होती हुई सिविल लाइन चौराहे से वापस होकर इसका समापन सिंधी धर्मशाला में इसका समापन हुआ
गुरु नानक मंदिर ट्रस्ट के मुरली बजाज ने बताया कि झूलेलाल चालीसा महा महोत्सव चल रहा है जिसके तहत भगवान श्री झूलेलाल की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है ये यात्रा सिविल लाइन में की गई है श्री झूलेलाल भगवान का चालीसा पर्व चल रहा है इसका समापन 25 तारीख को होगा उसके बाद ज्योति विसर्जन किया जाएगा
इस पालकी यात्रा में सागर के सिंधी समाज के भाई बहनों ने बड़चड़ कर भाग लिया श्री झूलेलाल चालीसा सिंधी समाज के इस्ट देव भगवान झूलेलाल के प्रति आस्था के प्रति मनाया जाता है जिसमे सिंधी समाज के लोग चालीस दिन उपवास रख के अपने इस्ट देव झूलेलाल भगवान के प्रति अपनी आस्था रखते हे