



*मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई को दी फ्री वाई-फाई सेवा की सौगात*
*मोबाईल खरीदने छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद भी देंगे मंत्री भूपेन्द्र सिंह*
*खुरई।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई नगर को फ्री-वाई फाई सेवा का शुभारंभ किया। अपने सभी नागरिकों, छात्र-छात्राओं को फ्री-वाई सेवा के माध्यम से अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला खुरई इस तरह की सेवा देने वाला देश का पहला शहर बन गया है और खुरई पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को 10 हजार की कीमत का मोबाइल फोन खरीदने के लिए 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।
मंत्री श्री सिंह ने खुरई के परसा चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए गुरुकुल तक जियो नेटवर्क की सेवा के छह एज वाईफाई राउटर का बटन दबा कर शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने समारोह के मंच से सबके मोबाइल फोन ओपन कराए और पासवर्ड बता कर वाई फाई सेवा से सबको जोड़ दिया। अभी छह स्कूल भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं। एक सप्ताह तक प्रतिदिन फ्री वाई फाई सेवा का विस्तार होता रहेगा और एक सप्ताह के भीतर पूरे नगर पालिका का भौगोलिक क्षेत्र इस फ्री इन्टरनेट सेवा से लाभांवित हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उपलब्ध कराई गई यह इंटरनेट सेवा 5 जी स्तर की हाईस्पीड सेवा होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब अपनी खुरई का कोई गरीब, युवा, विद्यार्थी इंटरनेट के अभाव का सामना नहीं करेगा। इस सुविधा का अभाव ग्रस्त बच्चों को बहुत सालता है।
पं केसी शर्मा स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में हजारों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई के छात्र शिक्षा के लिए बेहतर तकनीक का उपयोग कर सकें और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र और यहां के हर परिवार का भविष्य तभी स्वर्णिम बन सकेगा जब यहां के युवा उच्च तकनीकी शिक्षा और नये से नया ज्ञान हासिल कर के ऊंची जगहों पर पहुंच सकें।