



सागर
*गुलामी एवं दास प्रथा के प्रतीक हैं मन्दिर*
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं दलित आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने कहा है कि दलितों को अच्छी शिक्षा, अच्छे रोजगार,अच्छे प्रशिक्षण संस्थानों की एवं आधुनिक शिक्षण संस्थाओं की आवश्यकता है I
विगत दिनों प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम बढ़तूमा में 100 करोड रुपए से संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण की घोषणा की जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। जिससे दलित वर्ग में रोष उत्पन्न है I
आप नेता ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग को अच्छी शिक्षण संस्थानों की, अच्छे रोजगार की ,अच्छी अच्छे अस्पतालों की ,आधुनिक शिक्षण संस्थानों की, आवश्यकता है *ना की मंदिर की*,उन्होंने कहा कि जब हम मंदिर की मांग करते थे तब हमें मंदिरों के बाहर बैठाया जाता था जब हम शिक्षा की रोजगार की और व्यवस्था परिवर्तन की छुआछूत विहीन समाज की स्थापना की बात करते हैं तो हमे मंदिर दिया जा रहा है l
जबकि वास्तव में दलित वर्ग को रोजगार की आवश्यकता है कि अगर वास्तव में शिवराज सरकार दलित हितेषी है तो 100 करोड रुपए में संत शिरोमणि रविदास जी के नाम पर बड़ी फैक्ट्री बनाई जाए जो दलित वर्ग के हित में होगी, संत शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण किया जा रहा बह अनुचित है जबकि संत रविदास के नाम पर उच्च शिक्षण संस्थान बनाए या संत शिरोमणि रविदास के नाम पर एक बड़ी फैक्ट्री बनाई जाए,या संत शिरोमणि रविदास जी के नाम पर मेडिकल कालेज बनाई जाए तो वह उचित होगा बयान का समर्थन करने वालों में जिला प्रवक्ता अमर चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौधरी, देवेन्द्र जाटव, शेखर अहिरवार, मुकेश अहिरवार, महेश अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, राजेंद्र चौरसिया,दीपक अहिरवार, इत्यादि