बीना से दो शातिर तमंचा के साथ गिरफ्तार

सागर/
थाना बीना के अपराध क्रमांक 439/23 धारा 294,323,327,341,190,506,34ताहि.,25/27 आर्म्स एक्ट के आरोपी (1)अमन अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड, बीना (2) देवेंद्र उर्फ़ गुल्ले अहिरवार पिता संतोष अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी खिरिया वार्ड,बीना को पुत्री शाला के पास,बीना से गिरिफ्तार किया आरोपी अमन अहिरवार से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल MP15ZA8847 और देसी कट्टा के सम्बन्ध में पूछताँछ किया जो बताया कि अपने घर में छुपाकर रखा है. जो मोटरसाइकिल व एक देसी कट्टा 12 बोर का जिसमे जिन्दा कारतूस लगा था आरोपी अमन अहिरवार के कब्जे से जप्त किया गया. आरोपी अमन अहिरवार और देवेंद्र उर्फ़ गुल्ले अहिरवार पर थाना बीना में मारपीट, चाकू बाजी, बलात्कार के मामले है. दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो म के आदेश पर आरोपियों जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नइबस्ती उनि रामदीन सिंह, प्रआर.राजेश सिंह ,प्रआर. सतीश चौकीकर,आर.लोकेन्द्र सिंह,आर. मुकुल शुक्ला आर.जीतेन्द्र चंद्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment

[democracy id="1"]