समिति प्रबंधक को कार में किडनैप करके 9लाख की फिरौती वसूल करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार

सागर
मकरोनिया थाना अंतर्गत कठवा पुल के पास सोसाइटी प्रबंधक को कट्टा अड़ाकर कर उसी की कार में अगवा कर बदमाश बदले में पत्नी से जेवर नकदी सहित 9लाख 51हजार का मॉल मंगाकर भाग गए थे दोबारा रकम की मांग करने पर मामला सामने आया!
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा  चार-पांच दिन मे कड़ी मेहनत कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया इनमें चार लग्जरी कार ,दो लाख 92हजार नगद व जेवर समेत 61 लाख का माल बरामद किया हे! एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामला आयकर विभाग को देंगे ताकि बदमाश और उनके परिवार की आय के अन्य स्त्रोतों का पता लग सके पुलिस ऐसे और भी मामलों की जानकारी जुटा रही है एसपी ने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी के साथ इस तरह की घटना हुई हो सीधे उनके पास आकर जानकारी दे सकते हैं
उन्हें डरने की जरूरत नहीं है पुलिस उनके साथ है! एसजेसीसी सोसाइटी के प्रबंधक अशोक अहिरवार 25 मई को दोपहर 12:00 बजे जब घर से ऑफिस जा रहे थे कभी कटवा पुल के पास है कि स्कूटी सवार युवक ने उन्हें रोका और कहा कि गाड़ी ठीक से चलाओ जब तक कुछ समझ पाते उनके 5-6 साथी आए और उनकी कार में बैठकर शीशे लॉक कर दिए प्रबंधक को कट्टा अड़ा कर कार में ही बंधक बनाकर घंटों घूमते रहे  फिर पत्नी को फोन लगाया और घर पर रखा केस व जेवर मंगवा लिए घड़ी ब्रेसलेट और एटीएम से भी पैसे निकल वा लिए इस तरह 9 लाख 51 हजार का माल ले गए थे आरोपियों ने रिपोर्ट लिखवाने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिससे प्रबंधक डर गए थे कुछ दिन बाद बदमाशों ने फिर फोन करके रकम मांगी इसी तरह पूरी वारदात का खुलासा हुआ
वारदात स्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई पुलिस तंत्र सक्रिय किया गया तभी कुछ संदिग्ध नाम सामने आए सबसे पहले आरोपी अनिकेत पटेल निवासी गोपालगंज को हिरासत में लिया गया उसने वारदात करना कबूल किया और साथियों के नाम उगल दिए इसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक अहिरवार गौर नगर मकरोनिया धवन सिंह निवासी डीडी नगर मकरोनिया अजय उर्फ दीपेंद्र ठाकुर निवासी जीएडी कॉलोनी सुखदेव मिश्रा निवासी सद्भावना नगर मकरोनिया अरविंद मिश्रा निवासी पटेल मार्केट नया नगर और आरोपी आशीष मिश्रा निवासी मानस नगर मकरोनिया को गिरफ्तार किया
गठित टीम में मकरोनिया सीएससी , सिविल लाइन व मकरोनिया थाना, प्रभारी के अलावा सौरभ रैकवार, बृजेश शर्मा, जवाहर दुबे ,आरक्षक प्रिंस, लव कुश, भानु प्रताप ,शिव कुमार दुबे, लखन ,राहुल, शिव शंकर सेन ,बृजेश विश्वकर्मा, हेमेंद्र सिंह आरक्षक रामदेवी, रितु ,जय श्री दुबे आदि शामिल थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]