स्वच्छ यात्रा सुखद यात्रा के तहत समूह की महिलाओं के द्वारा बस स्टैंड पर चलाया गया जागरूकता अभियान

सागर//स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शासन द्वारा 5 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक नगर निगम सागर द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के ही भाग हैं जिसके तहत नगर निगम एन यू एल एम शाखा सागर के कर्मचारियों और महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से दयानंद वार्ड में सर्वेक्षण में सागर नगर को अच्छी रैंकिंग दिलाने हेतु फीडबैक देने के प्रति नागरिकों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया और उनसे फीडबैक कराये गये।
इसी क्रम में अपने कामों से शहर आने वाले नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने मुख्य बस स्टैंड पर ष्स्वच्छ यात्रा -सुखद यात्राष् के तहत नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और आने जाने वाले यात्रियों को समझाइश दी गई कि यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों के पाउच ,कागज या अन्य गीला- सूखा कचरा बस के बाहर स्टैंड पर न डालें क्योंकि इससे गंदगी फैलती है इसलिए इस कचरे को केवल बस स्टॉप पर रुकने के दौरान वहां उपलब्ध डस्टबिन में ही डालें।

Leave a Comment