



सागर
सागर के सिविल लाइन थाने के सामने एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली जिस पर थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उसकी आग बुझाई और उसे तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की हे!
पुलिस के अनुसार वीरेंद्र वल्द बाबूलाल अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी अभिनंदन नगर मकरोनिया ने सोमवार रात तकरीबन 12 बजे सिविल लाइन थाने के पास खुद पर केरोसिन उड़ेल कर खुद को आग लगाकर थाने की तरफ दौड़ता हुआ आया!
वीरेंद्र को प्राथमिक उपचार के लिए बीएमसी भेजा गया जहां से उसको भोपाल रेफर कर दिया गया! प्राथमिक उपचार के दौरान वीरेंद्र ने बताया कि 2013 में उसकी बाइक चोरी हुई थी उसने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत भी की थी कुछ समय बाद बाइक जब्त भी कर ली गई थी वह सिविल लाइन थाने में खड़ी है 1 माह पहले जानकारी मिली कि बाइक वापस मिल रही है इस बारे में मोहल्ले में रहने वाले प्यारेलाल से मैं मिला उन्होंने जित्तू वकील से मिलवाया वकील ने कहा ₹40000 खर्च आएगा जिसके बाद में परिचित श्याम अहिरवार और शमीम से मिला मैंने कहा उन्होंने कहा जल्दी से पैसों की व्यवस्था कर लो बाइक मिल जाएगी जिस पर वीरेंद्र ने कहा पैसे की व्यवस्था नही हो पा रही हे तब उन्होंने कहा पैसे की व्यवस्था करो नहीं तो केस में फंसने वाले हो 17 जुलाई को श्याम से मिलने के लिए उनके घर एफएसएल कॉलोनी जा रहा था अचानक मुझे डर लगा और मैं यूटीडी की घाटी के पंप के पास रुक गया चारों लोगों की कई बातों का डर मुझे सताने लगा इसी डर के कारण मैंने बाइक में रखी मिट्टी के तेल की शीशी निकाली और खुद पर डालकर आग लगा ली चिल्लाते हुए भागा तो पुलिस वाले आए और मुझे बचाया आग बुझाई अस्पताल में भर्ती कराया मामले में पुलिस ने फरियादी के बयान वह घटनास्थल का निरीक्षण कर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई है पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है वहीं उसके बयान लिए गए हैं बयानों के आधार पर मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है