अपने बच्चों को रंगीन फल एवं हरी पत्तेदार सब्ज़ी रोज खिलावें । डॉ. अंकित जैन

विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित अभियान मुस्कान एवं अडॉप्ट आ आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत, सागर शहर के आगंवाडी केंद्र क्रमांक 35 संत रविदास वार्ड पर वासाठवा (62) नि:शुल्क बाल्य एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ ।
उक्त शिविर में, मेडिकल कॉलेज सागर के बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित जैन के द्वारा 62 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया गया ।

 

डॉ. जैन ने जन समान्य को बच्चों में विटामिन A की कमी से होनें वाले रातोंधी रोग पर जानकारी दी एव बच्चों में संतुलित आहार की महत्वता पर प्रकाश डाला।
डॉ. जैन ने कहा कि, अपने बच्चों को रंगीन फल एवं हरी पत्तेदार सब्ज़ी खाने में रोज खिलाबें ।

 

एक बच्चे में खून की कमी पाई गई जिसे जांचों एवं उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है ।

१० बच्चों में सर्दी, बुखार के लक्षण दिखे जिस का तत्काल ही इलाज़ कर दिया गया ।

 

शिविर में आई ए पी एवं स्माइल विथ डॉक्टर अंकित जैन फाउंडेशन के लाक्ष्मि प्रसाद माली उपस्थित रहे।

Leave a Comment