



टीकमगढ़
टीकमगढ़ के नगर भवन में विशाल संत निरंकारी महिला समागम का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल संगत से पधारी बहिन अनीता सोनी जी की अध्यक्षता में समागम का आयोजन किया गया इस समागम में टीकमगढ़ के अलावा सागर जॉन से सागर खुरई बीना विदिशा निवाड़ी बंडा जुड़ा से कई बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
बहन अनीता सोनी जी ने अपने वचनों में फरमाया की जिस परिवार में सभी सदस्य अपनी मर्यादा में अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं उस घर में हमेशा प्यार ही प्यार होता है ऐसे परिवार में हमेशा शारीरिक आर्थिक मानसिक सुख अर्थात उस परिवार में सभी सुख बरसते रहते हैं
समागम के दौरान अनेकों बहनों ने भजनों द्वारा अपने विचारों द्वारा अपने मन के भाव अपने गुरु के प्रति व्यक्त किए सागर जोन के जोनल इंचार्ज नारायणदास निरंकारी ने भोपाल से आई बहन अनीता जी का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस अवसर पर मंच संचालन की सेवा बहन दीप्ति झा द्वारा निभाई गई टीकमगढ़ ब्रांच की संयोजक बहन गुलशन निरंकारी ने सभी बहनों का एवं संगतों का आभार व्यक्त किया