कल शहर में ऑटो रिक्शा आपे, ई-रिक्शा, तीन पहिया, सवारी वाहन बंद रहेंगे आखिर क्या है वजह

सागर
सिटी बस का विरोध

सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर आज सिटी बस के विरोध में ऑटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसका बिना रूट बिना स्टैप्ड समय के मनमानी पूर्वक चल रहे सिटी बसों का सभी ने पुरजोर विरोध करते हुए 26 जून को तीन पहिया सवारी वाहनो के पहिया जाम करने का निर्णय लिया| ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने बताया कि सहर में अवागमन को अवरुध कर रही सिटी बसों की मनमानी से शहर के हजारों ऑटो रिक्शा आपे, ई-रिक्शा चालक भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। सिटी बसें शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में अवागमन को अवरुध कर ही रही हैं, साथ ही तीन पहिया सवारी वाहन चलकों की रोजी रोटी से भी खिलवाड कर रही हैं। आपे यूनियन अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि सिटी बसें सिर्फ नगर पालिक निगम सागर के रूटों पर ही चल सकती हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से तीन पहियां वाहनो में बैठने वाली सवारी को नुक्सान भी पहुचा रही हैं।

ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि सिटी बस चलने से ई रिक्शा फाइनेंस की बैंक किश्तें भी नहीं निकल पा रही हैं। वही परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाइयाँ झेलनी पड़ रही हैं। हम सिटी बस का पुरज़ोर विरोध करते हैं। बैठक में इकबाल खान, राजेश शुक्ला, सुंदर यादव,कय्यूम खान, पवन खटीक, अर्जुन रायकवार, राजकुमार प्रजापति, शंकर चौरसिया,योगेश प्रजापति, चुन्ना भाईजान, अकबर सलीम, अफसर, आविद, समीर, रंगी यादव, मंसाराम, सोनू, सलीम, सईद, अनिल, गुडडू, शारूल, फरीद, पम्मी सरदार, कल्लू जैन, अनाद, रहीस, साजिद, राजकुमार विश्वकर्मा, सुंदर पटेल, हुकुम चौधरी, नीरज साहू, इरफान, सकील, राजकुमार, बब्लू कवाड़ी, शानू, रतन, नारायण, संजू, राहुल, आशोल , मनोज, मुकेश, इब्बू, अफजल, सहित सैकड़ो की सांख्या में आपे, ऑटो, ई रिक्शा चालक मौजूद रहे। 26 जून सोमवार को सुबह 10 बजे से बस स्टैंड स्थित में तीन माड़िया पर ऑटो आपे ई रिक्शा चैंपियन धरना प्रदर्शन के साथ रेली निकलेगी जो गोपालगंज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएगा |

Leave a Comment