



बंडा/सागर
दिनांक 3/4.06.2023 की दरम्यानी रात्रि बण्डा में 02-03 घरों से ताला तोड़कर चोरी हुई थी जिस पर से अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध थाना बण्डा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था
चोरी की घटनाओ को रोकने व पतारसी हेतु अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर बिक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक सागर, सुमित किरकिटटा श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना बण्डा व अनुभाग बण्डा क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी की घटनाओं की पतारसी हेतु निदेशित किया गया था
मुखविर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि दमोह क्षेत्रान्तर्गत पथरिया क्षेत्र चोरी करने वाली गैंग निवासरत है कि तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया गया जो उक्त चोरी में सलिप्तता के सन्देह में दिनांक 24.06.2023 को पथरिया दमोह से आशिक पिता सलीम खान निवासी वार्डक.02 पथरियादमोह 02. आरिफ पिता अल्ताफ खांन उम्र 30 साल निवासी पथरिया राजकुमार पिता महादेव पटेल निवासी पथरिया से पूछतांछ किया जिस पर सन्देह होने से पूछतांछ की गई जो दिनांक 3/4.06.2023 की दरम्यानी रात्रि में बण्डा में हुई चोरी करना स्वीकार किया उक्त चोरी में मुख्य आरोपीगण कडोरी पटेल रानू पटेल व दीपक बंसल जो घटना दिनांक से फरार होना व चोरी किया गया मशरुका भी दीपक बंसल, कडोरी पटेल व दीपक पटेल के पास होना बताया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपियो से घटना में प्रयुक्त आलाजरव जप्त कर आरोपियान को माननीय न्यायालय बण्डा पेश किया गया आरोपी दीपक बंसल व कडोरी पटेल थाना रहली के अपराध में उपजेल रहली में निरुद्ध है जिनसे अभी पूछतांछ की जाना शेष है। आशिक पिता सलीम खांन से वारीकी से पहचान व स्थाई निवास स्थल के संबंध में पूछतांछ किया जिसने बताया कि करीब 12 साल पहले संजय कालोनी बण्डा निवासी श्रीराम यादव की इसके भाई हल्ला मुसलमान के साथ मिलकर हत्या करना व सही नाम बाबू मुसलमान होना बताया जो पथरिया में अपना नाम आशिक बदलकर रहा था जो घटना दिनांक से फरार होना बताया थाना अभिलेख अवलोकन पर उक्त आरोपी धारा 299 जा.फौ. के तहत घटना दिनांक से ही फरार होना पाया गया आरोपी को हत्या के प्रकरण अप. क. 521/11 धारा 307,323,302,34 ता.हि. में विधि अनुसार गिर. किया गया ।
उक्त कार्यवाही में सक्रिय सहभागिता थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द राज उनि धनेन्द यादव, प्र.आर. भोला यादव आर. विनोद आर. खिलान सिंह, आर राहुल पटेल आर. सोनू विश्वकर्मा का सराहनीय कार्य रहा