थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मुरैना में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के द्वारा सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यह सजा एक निर्दोष व्यक्ति को पीटने के कारण दी गई है। एसपी ने आदेश जारी कर थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
मुरैना में सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर सहित इन सातों पुलिस कर्मियों पर माता का पुरा गांव के युवक धर्मेंद्र तोमर को अकारण पीटने और टाचर्र करने का आरोप है। माता का पुरा गांव में धर्मेंद्र तोमर और उसके पड़ोसी प्रमोद तोमर का मकान सटकर बना हुआ है। एक दिन प्रमोद तोमर का नाबालिग बेटा अपने घर के बगल में पटिया लगा रहा था, जिस पर धर्मेंद्र तोमर के नाबालिग बेटे ने रोक दिया। इस बात पर दोनों में मुंहबाद हुआ तथा बात घर की महिलाओं तक पहुंची तो उनके बीच भी मुंहबाद हो गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]