



संवाददाता ! सागर
भौगोलिक दृष्टि से शहर के सबसे बड़े मोतीनगर थाना अंतर्गत जुआ सट्टा और अवैध शराब बिक्री सबसे ज्यादा होती है ! पिछले 6 महीने की समीक्षा कर आंकड़े यदि देखे जाएं तो अपराधों के बढ़ते ग्राफ में यह थाना अब्बल है! इस थाना अंतर्गत कई निगरानी, इनामी बदमाश और और गुंडा है लेकिन पिछले 90 दिनों में टीआई ने जिला बदर के लिए किसी का प्रस्ताव पुलिस कप्तान को नहीं भेजा! ऐसे कई बदमाश है जिन पर केस चल रहे हैं वह वार्ड में अपना आतंक फैलाए हुए हैं! हालांकि टीआई द्विवेदी का कहना है जिला बदल पर भी कार्रवाई की जा रही है!
मोतीनगर थाना अंतर्गत करीब 6 गांव और 20 वार्ड आते हैं ! काफी समय से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गस्त भी नहीं लग रही है! छोटे-मोटे शराबियों और सटोरियों पर कार्रवाई कर पुलिस अपनी पीठ खुद थपथपा लेती है!मच्छहाई, काकागंज, करीला जैसे कई संवेदनशील क्षेत्रों में आए दिन अपराध होते रहते हैं फिर भी इन क्षेत्रों से पुलिस नदारद रहती है!
इस संबंध में टीआई मानस द्विवेदी से बात की तो उनका कहना है सटोरियों, अवैध शराब बेचने वालों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है! इस अपराध अंतर्गत कोई बड़ी धारा नहीं है इसलिए अपराधियों की जमानत जल्द हो जाती है और वह आकर अवैध गतिविधि में संलग्न हो जाते हैं! गौरतलब है 2 दिन पहले गोपालगंज पुलिस ने सटोरियों का शहर में जुलूस निकाला है लेकिन मोतीनगर में इस तरह की बड़ी कोई कार्रवाई नहीं होती जिससे अपराधी सबक लें ! इस संवेदनशील थाने में पुलिस कप्तान को किसी तेजतर्रार अफसर को नियुक्त करना चाहिए ताकि अपराधी उसके नाम से खौफ खाए क्योंकि कोतवाली से मोतीनगर आए मानस द्विवेदी के खाते में इस थाना अंतर्गत अच्छे कार्य करने की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है!
पुलिस कप्तान की कार्रवाई काबिले तारीफ जनता को राहत
तेजतर्रार पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी की उम्मीदों पर खरे न उतरने वाले कुछ पुलिस अफसरों और कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है! पिछले दिनों बंडा टीआई नवल आर्य और हाल ही में माल्थोन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया सहित आरक्षकों को पुलिस कप्तान ने सस्पेंड किया है!
दिलेर पुलिस अफसर श्री तिवारी का कहना है मुझे हर हाल में ला-इन-ऑर्डर चाहिए! जिस थाने के अपराधों का ग्राफ बढ़ेगा वहां का एचएसओ जिम्मेदार होगा! पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से कुछ हद तक अपराधों में बहुत कमी आई है!