चना टोरिया मैं लगा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर 250 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

सागर

शनिवार को चना टोरिया स्थित नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में श्री रामानुज ग्रह दास जी महाराज छोटे सरकार अजब धाम की प्रेरणा से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन विधायक सागर, प्रतिभा चौबे,शालिनी तिवारी,प्रीति शर्मा, सुनीता उपाध्याय के द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि आज के शिविर में पांच विधानसभा के लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया है। शिविर में आपस वेलफेयर सोसाइटी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति अनुपम सिंह राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा डॉक्टर शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 270 मरीजों का नेत्र परीक्षण चित्रकूट से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया जिसमें 74 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिसमें से आज 36 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया शेष को अगले महीने की 14 तारीख को चित्रकूट भेजा जाएगा तथा 145 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच एवं 23 मरीजों के दांतों की जांच की गई और प्रत्येक महीने इसी तारीख को नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में फिर शिविर का आयोजन होगा।

Leave a Comment