



सागर
ए टू जेड मेडीकल स्टोर्स, महिला कला केन्द्र के सामने, प्रसूतिका गृह के पास, नमक मंडी, कटरा सागर में हड्डियों में कैल्शियम एवं मिनरल्स की बाहर से बुलायी गयी मशीन के द्वारा, दिनांक 01/09/2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, डॉ. अंशुल गुप्ता (एम.बी.बी.एस., एम.एस. आर्था) द्वारा निःशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया जावेगा। जिसका रजिस्ट्रेशन मात्र 50/- रूपये रहेगा। सभी से अपील है कि जिसको हड्डी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वो इस शिविर का लाभ अवश्य उठायें।