



सागर
नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महिला सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत तिली अस्पताल रोड स्थित अटल पार्क में पौधारोपण किया और समस्त सदस्यों को इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के पर्याय है और उनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है क्योंकि वृक्ष हमें हर समय कुछ न कुछ देते रहते हैं इसलिए वृक्षों का महत्व हमारे धर्म ग्रंथों में वर्णित किया गया है। हमारे पूर्वजों ने इसका महत्व समझते हुए बड़ी संख्या में वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करके उन्हें बड़ा किया । हमारे यशस्वी मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है जिसमें करोड़ों पौधे देश में लगाए जा रहे हैं, इससे हमें भी प्रेरणा मिलती है कि हम अपने पूर्वजों की याद में और खुशी के अवसर पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें जिससे आज लगाया गया पौधा कल वृक्ष बनकर स्वच्छ पर्यावरण के लिए उपयोगी हो।
इस अवसर पर समाजसेवी रिशांक तिवारी ने भी अपनी टीम के साथ अटल पार्क में पौधारोपण किया और सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी अपने पूर्वजों की स्मृति में एवं बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य करें ।
इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चौबे, शालिनी तिवारी,दीपा तिवारी, सीमा पटैरिया,आभा दुबे,किरण भारद्वाज, शालिनी जारोलिया, श्वेता नेमा,स्वाति तिवारी,जया तिवारी, प्रियंका उपाध्याय,गणेश सेन ,स्वराज उपाध्याय, नमन चौबे, देवाशीष दुबे, टिंक्कल सैनी, अर्जुन भट्ट,अर्पित मिश्रा, अभिषेक साहू, सोनेल पाठक, रोहित तिवारी, प्रज्जवल भारद्वाज भानु राजपूत,नीलेश जैन,मोनू लारिया, सुशील नामदेव, ,निष्कर्ष दुबे, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।