



सागर
नगर निगम स्टेनो राजेंद्र सेन के पिताजी श्री रमेश सेन का सोमवार की रात्रि में निधन हो गया है वे 85 वर्ष के थे उनकी अंतिम यात्रा निज निवास दुबे लंबरदार के मकान के पीछे शुक्रवारी वार्ड सागर से 10 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी। वे 3 पुत्र और चार लड़कियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।