



डॉ सुमित रावत ने बढ़ाया बुंदेलखंड की माटी का मान
विपिन दुबे ! सागर
दुनिया के सबसे बड़े माइक्रोबायोलॉजी सम्मेलनों में से एक, ASM माइक्रोब 2024 का आयोजन एटलांटा के जॉर्जिया वर्ल्ड कांग्रेस सेंटर में 13 से 17 जून 2024 तक किया गया।
जिसमे डाक्टर रावत ने पिपटिंग एक्यूरेसी चैलेंज में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता
इस सम्मेलन में 200 से अधिक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें माइक्रोब्स, उनके अध्ययन में समर्पित लोग और इस क्षेत्र में हो रहे जीवन परिवर्तक नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।
इस सम्मेलन में भारत में सागर से प्रसिद्ध डॉक्टर वैज्ञानिक डॉ. सुमित रावत ने भाग लिया। डॉ. रावत । सम्मेलन में अपने उत्कृष्ट अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “ASM माइक्रोब 2024 में भाग लेना मेरे लिए एक अद्वितीय अनुभव था। यहाँ पर मैंने फेज थेरेपी, एआई और माइक्रोब-ड्रिवन बायोइकोनॉमी के वादे जैसे विषयों पर नवीनतम अनुसंधान और खोजों के बारे में सीखा। यह सम्मेलन वैज्ञानिक समुदाय के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक था।”
सम्मेलन के दौरान, प्रतिभागियों को फेज थेरेपी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), और माइक्रोब-ड्रिवन बायोइकोनॉमी जैसे अत्याधुनिक विज्ञान के क्षेत्रों में नवीनतम खोजों के बारे में जानने का अवसर मिला। ये सत्र जीवन परिवर्तक नवाचारों को उजागर करते हुए वैज्ञानिक समुदाय को आगे बढ़ाने में सहायक रहे।
ASM माइक्रोब 2024 का उद्देश्य माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों और खोजों को प्रस्तुत करना था। इसने विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया।
इस सम्मेलन ने वैज्ञानिक समुदाय को एक साथ लाने और उनके बीच सहयोग और ज्ञान साझा करने की भावना को प्रोत्साहित किया। यह सम्मेलन न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रेरित भी किया।
डॉ सुमित रावत की इस उपलब्धि पर सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया सहित समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों और डॉक्टरों ने शुभकामनाएं दी!