नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सामुहिक बैठक सम्पन्न

सागर

रविवार की शाम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर में नर्सिंगहोम एसोसिएशन और आईएमए सागर ब्रांच की सामुहिक बैठक हुई
एनएचए के अध्यक्ष डा संजीव मुखार्या द्वारा नगर निगम द्वारा कचरा कलेक्शन के नाम पर भारी भरकम शुल्क के नोटिस दिए जाने की सूचना दी . जिस पर सभी सदस्यों ने असंतोष व्यक्त कर कहा की जब बायोमेडिकल वेस्ट के नाम पर प्रतिमाह नर्सिंगहोम्स से पांच से पचास हजार रुपए महीना वसूल किया जा रहा है तो उसी कचरे पर दूसरा टैक्स कैसे लिया जा सकता है ?.प्राइवेट नर्सिंगहोम सही तात्पर्य में सरकारी अस्पतालों से असंतुष्ट मरीजों को इलाज उपलब्ध करा कर सरकार का सहयोग करते हैं. ज्यादा टैक्सेशन से प्राइवेट चिकित्सा और महंगी हो जाएगी . तो एक तरफ सार्वजनिक अस्पताल में स्तरहीन सुविधाएं हैं और प्राइवेट में महंगी सुविधाएं. ज्यादा कर का बोझ आम आदमी पर ही पड़ेगा.
आईएमए अध्यक्ष डा सर्वेश जैन ने बताया की, भेजे गए नोटिस में उस कानून का भी उल्लेख नहीं है जिसके तहत पैसे जमा करने का निर्देश दिया गया है . अन्य महानगरों में कोई शुल्क न होने या नॉमिनल शुल्क होने की खबर है. सचिव डा राजेश पटेल ने बताया की नवासी महीने का टैक्स एक साथ वसूलने के नोटिस भेजने की संवैधानिकता को लेकर शीघ्र ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी . इसी तारतम्य में कल सोमवार को यूनाइटेड मेडिकल फोरम,नर्सिंग होम एसोसिएशन ,आईएमए ,आयुष डॉक्टर्स,एमआर यूनियन , जेडीए,इंडियन डेंटल एसोसिएशन आदि सभी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित संस्थाएं विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगी.अगले हफ्ते में एक दिन चौबीस घंटे की हड़ताल का भी निर्णय लिया गया .डा आरएस वर्मा , डा दिवाकर मिश्रा,डा जीएस चौबे की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ . अंत में डा मनीष झा ने आभार माना

Leave a Comment