पार्क स्वच्छ हवा ही नहीं बल्कि मन को सुकून देने का काम करते हैं -आयुक्त

निगम के पार्कों में रखरखाव के साथ बच्चों को खेलने -कूदने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

सागर

सार्वजनिक पार्क शहर की सुंदरता ही नहीं बढ़ाते बल्कि नागरिकों को स्वच्छ हवा और फुर्सत के क्षणों में मन को सुकून देने का काम करते हैं साथ ही साथ के बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद के सुरक्षित साधन होते हैं जहां आकर कुछ पल के लिए नागरिक और बच्चे आकर अपने मन को प्रफुलित पाते है इसलिए पार्कों के उचित रखरखाव और नागरिकों को सुविधा और बच्चों को खेलने कूदने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा नगर निगम के पार्को के रखरखाव और वहां मौजूद बच्चों के खेलकूद के उपकरण और एक्सरसाइज करने के उपकरणो को ठीक करने के निर्देश दिए हैं तथा पार्क में पैदल घूमने के लिए बनाए गए पाथवे को भी ठीक करने के साथ पार्कों में जिन स्थानों पर पेपर ब्लॉक लगाना जरूरी है उन स्थानों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए हैं ।
पार्कों में वर्षा पूर्व पेड़ों और झाड़ियो की कटाई-छटाई के साथ पार्कों की साफ सफाई और पौधों की निदाई- गुड़ाई करने के साथ पार्क मे लगे फब्बारो को चालू करने तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
*खेल-खेल में बच्चे सीखते हैं यातायात के नियम*-नगर निगम द्वारा काकागंज पानी टंकी के पास बनवाया गई ट्रैफिक पार्क अपनी किस्म का एक अलग पार्क है जिसमें हरियाली ,पेड़ पौधे, बैठने के लिए स्थान, पैदल चलने के लिए पाथवे और बच्चों को खेलने के उपकरण के साथ यातायात के लिए जरूरी सूचक चिन्हो को भी लगाया गया है , ताकि बच्चे खेल खेल में आसानी से यातायात के लिए जरूरी इन संकेतक चिन्हो को देखें और समझें ।

Leave a Comment