एनसीसी दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने रक्त दान कर जागरुकता के लिए निकाली रैली


सागर
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर आज कमान अधिकारी कर्नल जे एम देव, 33 एमपी बटालियन के निर्देशानुसार शासकीय संभागीय आई.टी.आई के एनसीसी कैडेट्स द्वारा आई.टी. आई. से भाग्योदय हॉस्पिटल तक रक्त दान हेतु समाज में प्रेरणा देने के उद्देश्य से रैली निकाली और भाग्योदय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्त दान किया। इस अवसर पर डॉ. ऋषभ जैन द्वारा कैडेट्स को रक्त दान से होने वाले फायदे के संबंध में बतलाते हुए कहा कि एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में औसतन 10 यूनिट रक्त होता है, जिसमें से व्यक्ति एक यूनिट रक्त दान कर सकता है। लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से व्यक्ति रक्त दान करने से डरता है या हिचकिचाता है, रक्त चार प्रकार के तत्वों से निर्मित होता है रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा। जब कोई व्यक्ति ब्लड डोनेशन करता है, तो दो से तीन दिनों के भीतर उसके शरीर में प्लाज्मा का दोबारा निर्माण हो जाता है। जबकि रेड ब्लड सेल्स को बनने में एक से दो महीने लग सकते है। इस तरह कोई व्यक्ति तीन महीने बाद दुबारा रक्तदान कर सकता है, व्यक्ति के द्वारा दान किया गया। रक्त किसी जरूरत मंद मरीज की जान बचाने तक में उपयोग किया जाता है। रक्तदान महादान, लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी ने बताया कि एनसीसी दिवस पर देश भर में हजारों एनसीसी कैडेट रक्तदान करते है आई टी आई सागर के एनसीसी कैडेट प्रत्येक वर्ष रक्तदान करते है और दूसरों को जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु तत्पर रहते है। उन्होने बताया कि आज मेरे स्वयं के साथ साथ 10 एनसीसी कैडेट दीपक पटेल, कैडेट आकाश शिल्पी, कैडेट रवि सिंह राजपूत, कैडेट सृजन सोनी, कैडेट रवि साहू, कैडेट उदय कुशवाहा, कैडेट शीधार्थ रैकवार, कैडेट मनीष अहिरवार, कैडेट अनिकेत काक्षी, और कैडेट हेमंत काछी ने रक्तदान किया।  श्री आर के दुबे, प्रशि अधी. आई टी आई द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट को धन्यवाद देते हुए कहा इसी तरह समाज में उन्नत कार्या को करते हुए, आपने जीवन को सफल बनायें, इस अवसर पर सूबेदार सुनील कुमार 33 मध्यप्रदेश एनसीसी,  ऋषभ सिंघई, श्री रफीक खान, श्री संतोष खरे के साथ साथ भाग्योदय हॉस्पिटल स्टाफ श्री रवि जैन, श्री कृष्ण कुमार मिश्रा, श्री सुमित विश्वकर्मा , सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुशवाहा, अंडर ऑफिसर रोहित प्रजापति समस्त एनसीसी कैडेटस उपस्थित रहे।

 

 

Sagarmirrornews.in

Leave a Comment