लायंस क्लब सागर द्वारा अंकुर कालोनी में शिविर लगाया गया

मुकेश हरयानी

सागर/ नेत्र शिविर केम्प प्रथम बुधवार को लगाया गया जिसमें 175 मरीजों का नि: शुल्क आप्रेशन किया गया आप्रेशन के दौरान इन्हें चश्मा भी प्रदान किया जायेगा मरीजों को और उनके साथी को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर लायन सुनील सागर, लायन महेश प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आर.डी.शर्मा, एम के जैन, गुलझारीलाल जैन, पी.डी. जी, देवेन्द्र सैनी आदि बडी संख्या में सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment