बीएमसी स्वशासी कर्मचारियों ने सातवे वेतन की मांग को लेकर डीन को दिया ज्ञापन

सागर / चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन को एक मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा । जिसमें बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के समस्त स्वशासी कर्मचारियों को सातवां वेतन 2018 से मिल रहा है जबकि शासन के अन्य विभाग के कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ सन 2016 से दिया जा रहा है दिनांक 28 अगस्त 2023 को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में समस्त चिकित्सा महाविद्यालयो के चिकित्सकों को सातवें वेतन का लाभ सन 2016 से पैदा करने की घोषणा की गई है चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ कर्मचारी भी चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक टीम के रूप में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में शासन की सेवा करते हैं एवं शासन के अन्य विभागों के कर्मचारियों की भांति सातवें वेतनमान का लाभ सन 2016 से प्राप्त करने हेतु पात्र है जिस प्रकार आपके द्वारा स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सकों को सातवें वेतन का लाभ सन 2016 से देने का निर्णय लिया गया है उसी प्रकार स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयो के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ सन 2016 से मिलना चाइए ये मांग रखी गई हैं। चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज गोस्वामी ने बताया कि बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के समस्त स्वशासी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान 2018 से मिल रहा है जबकि शासन से अन्य विभाग के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 2016 से दिया जा रहा है इसी मांग को लेकर यह ज्ञापन सोपा गया है।

Leave a Comment