



सागर/
8 जुलाई को सागर के रविंद्र भवन में लगेगा रक्तदान शिविर
मानव जीवन में दान कई प्रकार के होते हैं ! अन्नदान; जलदान; नेत्रदान लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा महादान है! इससे किसी की जिंदगी बच सकती है! यह बात कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर रविंद्र भवन में 8 जुलाई को लगने वाले रक्तदान शिविर के पहले जनता से अपील करते हुए कही!
श्री आर्य ने बताया कि जिला, पुलिस प्रशासन, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला अधिवक्ता संघ के समन्वय से 8 जुलाई को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रविन्द्र भवन में सुबह 10 बजे किया जाएगा। जिसमें सभी अपनी सहभागिता कर रक्तदान करें और आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए रक्तदान कर उनको रक्त प्रदान करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि रक्त दान शिविर में शहर की स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवी, कॅालेज, निजी चिकित्सालय सहित अन्य सभी जागरूक रक्त दान शिविर में भाग लेगें। संबंध में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। इसी प्रकार पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस बल के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि स्कूल कॉलेज एवं जिला के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी रक्त दान करेंगे।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष भटट ने बताया कोर्ट से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता भी रक्त दान करेंगे।