अनेक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दिलायी “वैचारिक स्वच्छता अभियान” की शपथ

सागर
डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह के अवसर पर “वैचारिक स्वच्छता अभियान” की संस्थापक डॉ वंदना गुप्ता ने अनेक विश्वविद्यालय से आये प्रतिभागियों को एवं उपस्थित सभी लोगों को” माँ बहन बेटी की गालियाँ “जीवन में कभी भी न देने की शपथ दिलायी और उन्हें सागर से जाकर अपने अपने विश्वविद्यालय में “वैचारिक स्वच्छता अभियान” के जनजागृति का भी संकल्प दिलाया।सभी ने वैचारिक स्वच्छता अभियान गूगल सर्वे फार्म भी भरा।इस अवसर पर डॉ वंदना गुप्ता ने “द एसोसिएशन ऑफ़ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया” की सदस्यों के साथ प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता जी का निरन्तर “वैचारिक स्वच्छता अभियान” मे सहयोग देने के लिए वैचारिक स्वच्छता अभियान की पिन” लगाकर, शाल पहनाकर “सम्मान पत्र” भेट किया। वी क्लब सदस्य प्रीति केसरवानी, संध्या सरबटे, जागृति केसरवानी, एड.अनिता राजपूत कृपलानी, ज्योति दीक्षित, पूजा केसरवानी ने उपस्थित होकर सम्मान किया।

Leave a Comment