



सागर
सागर के थाना मालथौन क्षेत्र में अन्डेला गाँव में एक 10 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 21-09-2024 को रात्रि 01:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मालथौन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक हर्ष यादव एवं पायलेट राजेंद्र पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। बालक से जानकारी लेने पर बालक सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। डायल-112/100 स्टाफ ने बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास के गाँवों में परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर एक स्थानीय व्यक्ति से बालक के बरोदिया गुसाई गाँव के रहने की जानकारी मिली। डायल 112/100 जवान ने बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर बरोदिया गुसाई पहुँचे जहाँ बालक के परिजन मिले। बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत पिता के सुपुर्द किया गया तथा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत भी दी गयी।
*
सागर के थाना मालथौन क्षेत्र में अन्डेला गाँव में एक 10 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 21-09-2024 को रात्रि 01:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मालथौन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक हर्ष यादव एवं पायलेट राजेंद्र पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। बालक से जानकारी लेने पर बालक सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। डायल-112/100 स्टाफ ने बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास के गाँवों में परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर एक स्थानीय व्यक्ति से बालक के बरोदिया गुसाई गाँव के रहने की जानकारी मिली। डायल 112/100 जवान ने बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर बरोदिया गुसाई पहुँचे जहाँ बालक के परिजन मिले। बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत पिता के सुपुर्द किया गया तथा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत भी दी गयी।