



सागर
जिला सागर के थाना मोतीनगर क्षेत्र के न्यू गल्ला मंडी पेट्रोल पम्प के पास एक 12 वर्षीय बालक मिला है, जो रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर मोतीनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक संजय एवं पायलट विजय व्यास ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। बालक को भरोसे मे लेकर जानकारी लेने पर अपना नाम पवन यादव पिता महेंद्र यादव निवासी लड़ाई बम्होरी का बताया जो कि हॉस्टल में रहता है, माँ का उपचार सागर मे चल रहा है उनसे मिलने की लिए हॉस्टल से निकला था लेकिन आस पास की जानकारी ना होने से रास्ता भटक गया था। डायल-112/100 जवानों ने बालक को एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर अस्पताल पहुँचे जहाँ बालक के परिजन मिले। डायल 100 जवानों की तत्परता से बालक पवन यादव अस्पताल में अपनी इलाजरत माँ से मिला।