



सागर
शासन के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी) अंतर्गत शहरी स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के परिपेक्ष्य में नागरिक सहभागिता से विशेष सफाई अभियानों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां और विभिन्न जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में भी नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार 23 जुलाई को वार्डों में कार्यरत सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने समस्त सफाई मित्रों को बधाई देते हुए कहा है कि शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई मित्रों का योगदान महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए अवकाश या त्यौहारो को ना देखते हुए अपने काम में लगे रहते हैं, ताकि हमारा शहर साफ सुथरा बना रहे,इसलिए हमें भी उनके इस समर्पण भावना से किए जाने वाले कार्य की प्रशंसा करनी चाहिए ताकि उनका उत्साह वर्धन होता रहे।