



सागर
अब तुलसीराम की बच्चियो को पानी भरने यहां वहां नहीं जाना पडेगा में बल्कि उनके ही घर में राजघाट के नल से पानी भरेंगी और पानी भरने के लिए जाने में होने वाला उनका समय बचेगा उसमें अब वह अपनी पढ़ाई करेंगी।
दरअसल हम बात कर रहे हैं तुलसी नगर वार्ड में पटवारी गली मे नाले के पुल के बाजू में रहने वाले पेशे से मैकेनिक तुलसीराम की जो अपनी पत्नी और 6 बेटियों के साथ निवास करते हैं परंतु आर्थिक परेशानी के कारण वह अपने घर में राजघाट कनेक्शन नहीं करवा सके, फल स्वरूप पानी के लिए उनकी बच्चियां अपनी पढ़ाई और काम को छोड़कर यहां वहां से पानी का इंतजाम करती है, लेकिन शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री वार्ड में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए राजकुमार के घर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ बच्चियां रोड के किनारे पानी भरते मिली तो उन्होंने उन बच्चियों को बुलाया और उनसे उनके निवास और बाहर से पानी भरने का कारण पूछा तो बच्चियों ने बताया कि उनके घर में नल कनेक्शन न होने के कारण वह यहां वहां से पानी भरती हैं इस बात को सुनकर नगर निगम आयुक्त उन बच्चियों के घर पहुंचे और उनके पिता तुलसीराम को बुलाकर घर में नल ना होने का कारण पूछा तो तुलसीराम ने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण कनेक्शन नहीं करा पाए,तो निगम आयुक्त ने तुरंत जलप्रदाय के कर्मचारियों को बुलवाया और उनसे तुलसीराम के घर में नियम अनुसार कनेक्शन करने को कहा लेकिन जब राजकुमार से कनेक्शन फीस भरने के लिए कर्मचारियों ने कहा तो वह चुप हो गया तो उसकी व्यथा को समझते हुए निगम आयुक्त ने स्वयं उसके कनेक्शन की राशि संबंधित कर्मचारियों को दी और उनसे कनेक्शन करने को कहा जिसको सुनकर तुलसीराम और उनके परिवार वालो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी क्यों ना हो कि अब उन्हें भी घर में स्वयं के कनेक्शन से पानी मिलेगा और उन्हें पानी भरने के लिए यहां वहां नहीं जाना पड़ेगा।
इसके बाद निगमायुक्त ने बच्चियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अब तुम लोग अपना पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाओ और अच्छी से पढ़ाई करो जो आगे चलकर तुम्हारा भविष्य बनाने में तुम्हारे काम आए, साथ ही उन्होंने अन्य नागरिकों से अपील की है कि उनके पास आवश्यकता से अधिक कोई सामग्री जैसे कपड़े, बर्तन, पुस्तक एवं अन्य सामग्री है तो उसे जरूरतमंदों को देकर मदद कर सकते हैं तो अवश्य करें।