37 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत करने पर आवेदको के चेहरे खुशी से खिल उठे

सागर

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा नगर निगम में लंबित 37 नामांतरण प्रकरणों के दस्तावेजों की समक्ष में जांच और आवेदक को समक्ष में बुलाकर प्रकरण के सही पाए जाने पर उन्हें स्वीकृत कर दिया , स्वीकृति मिलते ही उन 37 आवेदको के चेहरे खुशी से खुले उठे, क्योंकि अब संपत्ति उनके नाम पर दर्ज हो जाएगी ।

दोपहर आयुक्त कक्ष में निगम आयुक्त ने एक-एक करके नामांतरण प्रकरणों के दस्तावेजों की संबंधित आवेदक के समक्ष जांच की और आवेदकों से भी दस्तावेजों और पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली और दस्तावेज तथा आवेदक द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर प्रकरण को स्वीकृत कर दिया और राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी को स्वीकृत प्रकरण सौंपते हुए, शेष कार्रवाई को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवेदक को कोई परेशानी ना हो और उसे बार-बार कार्यालय ना आना पड़े ।
*नामांतरण प्रकरण स्वीकृत होते ही आवेदकों के चेहरे खुशी से खिले* — नामांतरण प्रकरण की स्वीकृति होते ही आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।
*प्रकरण स्वीकृत प्रक्रिया में रखा गया पारदर्शिता का ध्यान*–स्वीकृति की यह प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से की गई, इसलिए आवेदक को सूचना देकर नगर निगम कार्यालय बुलाया गया और उसी के समक्ष उसके दस्तावेजों की जांच की गई और उनके सही पाए जाने पर प्रकरणों को स्वीकृत कर दिया गया।

Leave a Comment