



सागर
सुबह का समय था और निगम निगम आयुक्त राजकुमार खत्री प्रतिदिन की भांति शहर का भ्रमण कर नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों और नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी करीब 8:30 बजे लक्ष्मीपुरा वार्ड सफाई दरोगा का फोन आया और उसने इतवारा बाजार में सरस्वती मंदिर के पीछे किए जा रहे हैं नाला सफाई कार्य के दौरान आ रही परेशानी से निगमायुक्त को अवगत कराया , तो स्वयं निगम आयुक्त ने सफाई दरोगा द्वारा बताए गए स्थल पर पहुंचकर नाले की सफाई कार्य को देखा और आसपास के नागरिकों से चर्चा की और नागरिकों और निगम अधिकारियों के सहयोग से नाला सफाई की योजना बनाकर नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए।
साथ ही धर्मशाला के नीचे हेयर सैलून कटिंग की दुकान द्वारा गंदगी फैलाने पर उसका एक हजार रुपए का चालान काटने के संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए और नाली का चैंबर खुलवाकर उसकी सुरक्षात्मक तरीके से अच्छे से नाली की सफाई कराने जोन प्रभारी को निर्देशित किया।