24 घंटे सातों दिन मदद के लिए तैयार रहती है अपराजित मददगार योद्धा संस्था

विजय निरंकारी! संवाददाता सागर

आपके खून से किसी की जिंदगी बच जाए इससे बड़ा पुण्य क्या है! “नेत्रदान” और “रक्तदान” से बड़ा इस दुनिया में कोई दान नहीं! इसी मकसद को लेकर सागर में एक ऐसी संस्था है जो हर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराती है ! इस संस्था में पहले दो-चार लोगों की सोच और उम्मीद जुड़ी थी लेकिन इस पुनीत कार्य में कारवां ऐसा बड़ा कि अब समिति मैं सागर ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों के सैकड़ो लोग दर्ज हैं !जी हां- हम बात कर रहे हैं सागर शहर में कुछ ही साल पहले बनी अपराजित मददगार योद्धा समिति की!
रचनात्मक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी यह एक ऐसी संस्था जो हमेशा सभी की मदद के लिए तैयार रहती है ! चाहे वो कोई भी हो और किसी भी प्रकार की मदद हो जी हा हम बात कर रहे अपराजित मददगार योद्धा कल्याण समिति की जी हां इसकी स्थापना एक जवान युवक विजय जैन ने साल 2021 में कोरोना के समय पर की थी जिसमें कोरोना के समय पर लगभग 750 परिवारों को राशन पहुंचाया गया था उसके बाद से ही लगातार यह संस्था गरीब असहाय जरूरतमंदों की मदद करती हुई नजर आती है चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो उन तक सुविधा पहुंचना इनका प्रथम कर्तव्य बन गया संस्था के अध्यक्ष विजय जैन सरकार ने बताया कि कोविंड के समय पर हम लोगों के मन में विचार बना कई ऐसे परिवार है जो रोज कमाना रोज खाने की स्थिति से गुजरते हैं पर कोरोना के समय सब बंद होने के कारण उनका परिवार चलाने में तकलीफ हो रही थी इसको देखते हुए हम लोगों ने अपराजित मददगार योद्धा कल्याण समिति का गठन किया जिसके माध्यम से गरीबों के घर तक राशन पहुंचाने का काम किया ऐसे ही इस कड़ी में अस्पतालों में ऐसे मरीज जिनके साथ कोई नहीं होता है या इलाज करवाने में होने वाले खर्च में नहीं करवा पाए ऐसे में हमारी संस्था उनका आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद करती है और रक्तदान जैसा महान कार्य हमारी समिति में जुड़े लगभग 700 वॉलिंटियरों द्वारा किया जाता है हमारी संस्था की शाखाएं सागर के अलावा पूरे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार में भी फैली हुई है जहा भी जिस जगह भी किसी को जरूरत होती है संस्था के सदस्य पहुंच जाते है और मदद करते हे। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था द्वारा 1500 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इस संस्था में मुख्य रूप से संस्था के सरक्षक समीर जैन,राजकुमार जैन है अध्यक्ष विजय जैन सरकार सचिव जुबेर रंगरेज सह सचिव साहिल गुप्ता कोषाध्यक्ष संदीप जैन इसके अलावा इस संस्था में राहुल जैन, अजीत राठौर अजीत राठौर सोनू जैन परीक्षित जैन अलका शुक्ला छिंदवाड़ा नीलू जैन जबलपुर आशीष सिसोदिया हरदा राजीव जैन कुलदीप मल्होत्रा इसके अलावा भी कई सदस्य ऐसे हैं जो सक्रिय भूमिका निभाते हैं

Leave a Comment