



एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा को भारत सरकार द्वारा गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक , प्रशस्ति-पत्र मिलेगा
विपिन दुबे ! सागर
दिलेर पुलिस अफसर सागर एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा!
जब से सागर एडिशनल एसपी लोकेश कुमार ने कमान संभाली है , अपराधों का आंकड़ा बहुत कम है! थानों का निरीक्षण और हेड क्वार्टर की गाइडलाइन का पालन कर सागर में ला-इन-ऑर्डर की कमान संभाल रहे हैं!
जनता से सतत संवाद और मिलनसार अफसर लोकेश कुमार की प्राथमिकता जुआ-सट्टा और अवैध शराब बंद कर क्राइम कंट्रोल करना है ! भोपाल में रहते हुए इन्होंने एक ऐसा साहसिक कार्य किया है जिसके बदले इन्हें 26 जनवरी को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा जो पुलिस के लिए गौरव की बात है!
राजधानी में अपहरण और हत्या जैसे जघन्य अपराध का 24 घंटे में किया था पर्दाफाश
वर्तमान सागर एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा बैरागढ़ में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पद पर थे ! पदस्थापना के दौरान सात वर्षीय बच्चे का अपहरण कर जघन्य हत्या का अपराध आरोपी द्वारा द्वारा घटित किया गया था जिससे भोपाल में इस तरह अपहरण के साथ हत्या कर देने के अपराध के कारण राजधानी में सनसनी फेल गई थी! उक्त अपराध में विवेचना लोकेश कुमार सिंह को सौंपी गई थी ! श्री सिन्हा द्वारा हत्याकांड के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की संवेदनशीलता, गंभीरता से करते हुए सभी प्रकार के भौतिक साक्ष्यों परिस्थिति जन्य सक्ष्यो एवं तकनीकी साक्ष्यों को विवेचना में एकत्र कर समावेश किया जाकर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष शीघ्रता से चालान प्रस्तुत किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को *तिहरे आजीवन कारावास* की सजा सुनाई गई है !
उक्त प्रकरण में उत्कृष्ट विवेचना को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा को केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया है । श्री सिन्हा को उक्त पदक एवं प्रशस्ति पत्र 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह सागर में प्रदान किया जावेगा!