



सागर
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के उपलक्ष में 10 दिसंबर रविवार को मिशन संतोष क्रांति की ओर से सिविल लाइन स्थित एक होटल में “जब आवत संतोष धन सब धन धूली सामान” कथन पर दोपहर 2:00 से 4:00 तक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है ! मिशन संतोष क्रांति के संस्थापक सेवानिवृत्ति जनरल मैनेजर उद्योग विभाग कृष्णकांत बख्शी ने बताया संगोष्ठी की मुख्य अतिथि सागर की एडिशनल कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी होगी ! इसके अलावा अध्यक्षता गांधीवादी विचारधारा के सुखदेव तिवारी करेंगे! विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र दुबे संपादक दैनिक भास्कर सागर ; डॉ सुरेश रावत समाजसेवी एवं ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट नीमा होंगे! श्री बख्शी ने बताया समाज से भ्रष्टाचार को खत्म करने की पहल करने के लिए मिशन संतोष क्रांति की स्थापना की गई है ! अपर कलेक्टर के माध्यम से शासन को पत्र भेजा गया है जिसमें बच्चों का उज्जवल भविष्य करने की पहल को लेकर एवं उन्हें ईमानदार और जीवन में संतोष ग्रहण करने की की दिशा में प्रार्थना सभा के दौरान सात संकल्प दिलाने का शासन से अनुरोध किया गया है!