



सागर
नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में बुधवार को मोहननगर एवं सूबेदार वार्ड से 3 डेयरी के 40 पशुओं को नगर निगम के वाहन द्वारा शहर से बाहर शिफ्ट किया गया।
डेयरी विस्थापन कार्रवाई के तहत मोहननगर वार्ड से भरत साहू के 13 पशु एवं के.के. राजोरिया के 12 पशु विस्थापन स्थल रतौना शिफ्ट किए। सूबेदार वार्ड स्थित कमलेश साहू के 15 पशुओं को भी विस्थापन स्थल रतौना शिफ्ट किया ।
नगर निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने डेयरी विस्थापन हेतु बनाए गए दो दलों के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने वार्ड की डेयरियों को जल्दी से जल्दी शहर से बाहर विस्थापित करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन कार्य में तेजी लाएं और जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो तत्काल इसकी सूचना दें जिससे संबंधित दल को पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सभी जोन प्रभारियों, उपयंत्री, एवं वार्ड दरोगा को निर्देश दिए है। कि उनके वार्ड में जितनी डेरियां शहर से बाहर विस्थापित हो चुकी हैं उसकी जानकारी अपडेट रखें तथा ध्यान रखें कि पुनः उनके वार्ड में डेरियां संचालित न हों अन्यथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित दल के सदस्य उपस्थित थे।