जिम्मेदार नागरिक हों या निगमकर्मी सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती तो होगी सख्त चालानी कार्रवाही

स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने शीतलामाता तिगड्डा मछरयाई का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
 
निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर स्वच्छता निरीक्षक पर की गई ₹5000 की चालानी कार्रवाही 
  सागर
 शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनसुविधाओं को सुधारने के लिए नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शीतला माता मंदिर तिगड्डा पर सफाई कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाने पर स्वच्छता निरीक्षक सैय्यदुद्दीन कुरैशी पर ₹5000 की चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में मिली कमिया
        प्रातः निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त शीतला माता मंदिर मछरयाई तिगड्डा पर पहुँचे जहां उन्होंने पाया कि नाले- नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है,चौराहे के आसपास पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं है, जिससे रहवासियों और राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसे संज्ञान मे लेते हुए निगमायुक्त श्री खत्री ने सफाई कर्मचारियों और जोन प्रभारी को हिदायत दी कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले चाहे नागरिक हो या फिर वह नगर निगम के कर्मचारी ही क्यों न हों, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाही की जाएगी।
चौराहे की सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर
         नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने चौराहे के सौंदर्यीकरण और वहां बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए भी योजना बद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई के साथ-साथ चौराहे को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना भी आवश्यक है, ताकि शहरवासियों और राहगीरों को एक सुखद अनुभव मिल सके। उन्होंने चौराहे के पास लगे कचरे के ढेर को तुरंत हटाने और नालियों को साफ रखने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा
         सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आयुक्त खत्री ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश
          निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त खत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जोन प्रभारी लगातार निरीक्षण करे, और कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
नागरिकों से भी संवादकर सहयोग की अपील की
          आयुक्त खत्री ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर स्वच्छता के प्रति उनकी राय जानी और अपील करते हुये कहा की वे सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल नगर निगम का दायित्व नहीं है, बल्कि नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे गंदगी न फैलाएं और कचरा निर्धारित कचरा कलेक्शन वाहन में दें या पास के डस्टबिन में डालें। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखें

Leave a Comment