निगमायुक्त ने किया कटरा बाजार का निरीक्षण, समझाइश के बाद भी सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर सामान जप्तकर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश

सागर।

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने शनिवार की रात्रि में उपायुक्त एवं अतिक्रमण दल के साथ कटरा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया । निगमायुक्त की उपस्थिति में अतिक्रमण दल द्वारा तीन बत्ती, कटरा बाजार ,मस्जिद के आसपास ,विजय टाकीज रोड से गुजराती बाजार तथा राधा टाकीज चौराहे तक सड़क पर यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की गई एवं फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों एवं हाथठेला पर सब्जी,फल आदि विक्रय करने वाले दुकानदारों को निगमायुक्त ने सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान न लगाने के लिए समझाइश दी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर सामान की जप्ती और चालानी कार्रवाही की जाएगी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दुकानों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु कचरे को डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी को देने हेतु समझाइश दी।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी के साथ अतिक्रमण टीम उपस्थित थी ।

Leave a Comment