



सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े के प्रस्ताव पर डीआरएम से लगी मंजूरी की मुहर
संवाददाता। सागर
दमोह में रेल लाइन विस्तार के चलते भोपाल से दमोह-भोपाल जाने वाली राज्यरानी को सागर स्टेशन तक चलने का सर्कुलर जारी किया गया था । लेकिन जनता की असुविधा को देखते हुए सागर सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े ने जबलपुर डीआरएम (डिविजनल रेल मैनेजर ) को पत्र लिखकर इस ट्रेन को मकरोनिया स्टेशन तक चलाने की स्वीकृति ली है।
डॉक्टर वानखेड़े ने डीआरएम जबलपुर को लिखे पत्र में बताया भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस वर्तमान में सागर स्टेशन से शुरू होकर यहीं समाप्त करने के आदेश डीआरएम द्वारा सर्कुलर में जारी किए गए हैं। लेकिन मेरी लोकसभा क्षेत्र सागर के उपनगर मकरोनिया से ऐसे कई लोग हैं जो खुरई-बीना रिफाइनरी सहित इस रूट के अन्य स्टेशनों के लिए रोजाना आते जाते हैं । इसके अलावा भोपाल जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी होगी ! इसलिए डीआरएम से अनुरोध है कि मकरोनिया सागर का उपनगर है इसलिए यहां की जनता को ध्यान में रखकर राज्यरानी एक्सप्रेस सागर की बजाय मकरोनिया से इसका संचालन किया जाए ।
रेल मंत्रालय से मंजूरी के बाद श्रीमती वानखेड़े के इस पत्र पर जबलपुर डीआरएम द्वारा राज्यरानी को अब भोपाल से मकरोनिया भोपाल तक शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। यानी अब राज्यरानी भोपाल से मकरोनिया भोपाल चलेगी ।
गौरतलब है इससे पूर्व तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने अमरनाथ और वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों के भी फेरे बढ़ाने की मांग की थी जिसे रेल मंत्रालय ने मंजूर किया था। पीआरओ विपिन दुबे ने बताया अल्प समय में श्रीमती वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र की जनता की सुविधाओं को लेकर जो प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिए हैं उन पर भी शीघ्र अमल होने की उम्मीद है।