



सागर
अब शहर की सड़कों के बाजू में खाली पड़ी शासकीय भूमि के साथ साथ पार्कों और श्मशान घाटों में खाली पडी भूमि पर नगर निगम हरे-भरे और फलदार पौधे लगायेगा ताकि पौधों के बड़े होने पर वे पर्यावरण के लिए वह उपयोगी हों और नागरिकों को उनसे छाया मिले। वृक्षारोपण के लिए स्थान का निरीक्षण करने रविवार को प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री निगम अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ मंगलगिरी के पास बने अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने पार्क का निरीक्षण करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पाम
के पौधे लगवाने के निर्देश दिए ताकि पेड़ सुंदर और छायादार हो इसके साथ-साथ वह पेड़ ज्यादा जगह भी ना रुके, और वृक्षारोपण के बाद अधिक पाम के पौधे होने के कारण इस पार्क को पाम पार्क के रूप में भी पहचाना जाए , इसके पश्चात उन्होंने नरयावलीनाका मुक्तिधाम पहुंचकर वहां भी वृक्षारोपण हेतु स्थल का निरीक्षण करते हुए फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए, इसी प्रकार विट्ठल नगर के श्मशान घाट का भी उन्होंने निरीक्षण करते हुए इस श्मशान घाट में भी अधिक से अधिक संख्या में छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले लोगों को छाया मिले।
*बच्चों के साथ बल्ला लेकर आयुक्त ने भी खेली क्रिकेट*- अंबेडकर पार्क में निरीक्षण के दौरान बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्हें खेलते देखकर निगम आयुक्त से भी नहीं रहा गया और उन्होंने बच्चों से बल्ला लेकर बच्चों की बाल पर कई शॉर्ट जमाये जिसे देखकर बच्चों ने खूब आनंद लिया, इसके पश्चात उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे खूब पढ़ने और फ्री टाइम में ही खेलने को कहा ।
*एक्टिवा पर बैठकर वार्ड की भीतरी गलियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया*- विट्ठल नगर वार्ड मे निगमायुक्त ने एक्टिवा पर बैठकर छोटी-छोटी गलियों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही साथ आम नागरिकों से चर्चा कर उनसे खुले में कचरा ना फेंकने और जिस व्यक्ति को वह खुले में कचरा फेकते देखें तो उसे अवश्य रोकने- टोकने को कहा।